यशवंत फाउंडेशन ने जरूरतमंदो के भोजन हेतु 13 हजार रूपए किये भेंट


मुलताई। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉकडाउन की स्थिति में गरीब व जरूरतमंदो को भोजन उपलब्ध हो सके इस हेतु लगातार समाजसेवियों संगठनों व यूनियनों द्वारा नगर पालिका में राशि प्रदान की जा रही है। इसी तारतम्य में यशवंत फाउंडेशन मुलताई के योगेश कुम्भारे, अमोल पवांर, सुजीत डांगे, प्रशांत देशमुख, कपील पवांर, दुर्गेश चिल्हाटे, वासुदेव धोटे, अजीत डांगे एवं साथियों द्वारा मंगलवार को 13,100 रूपए की राशि नगर पालिका कार्यालय पहुंचकर सीएमओं राहूल शर्मा को दी गई।


Popular posts from this blog

हम पेड़ लगाने के महत्व को पहचाने : कलेक्टर श्री अमन बीरसिंह बैस

लोगों के खातों में आए पैसे तो भूले सोशल डिस्टेंसिंग, बैंकों में उमड़ी भीड़

क्षेत्र के जलाशयों, कुओं व तालाबों में गम्बुसिया मछली का किया जा रहा संचयन