यशवंत फाउंडेशन ने जरूरतमंदो के भोजन हेतु 13 हजार रूपए किये भेंट
मुलताई। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉकडाउन की स्थिति में गरीब व जरूरतमंदो को भोजन उपलब्ध हो सके इस हेतु लगातार समाजसेवियों संगठनों व यूनियनों द्वारा नगर पालिका में राशि प्रदान की जा रही है। इसी तारतम्य में यशवंत फाउंडेशन मुलताई के योगेश कुम्भारे, अमोल पवांर, सुजीत डांगे, प्रशांत देशमुख, कपील पवांर, दुर्गेश चिल्हाटे, वासुदेव धोटे, अजीत डांगे एवं साथियों द्वारा मंगलवार को 13,100 रूपए की राशि नगर पालिका कार्यालय पहुंचकर सीएमओं राहूल शर्मा को दी गई।