सफाई कर्मियों पर नागरिकों ने फूल बरसाकर किया स्वागत
मुलताई। कोरोना संक्रमण के दौरान नगर की जनता की सेवा में जुटे सफाई कर्मियों का रविवार को नागरिकों ने गांधी चौक में फूल बरसाकर स्वागत किया। नगरवासियों ने कहा कि सफाईकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों की जान बचाने का काम करने वाले ईश्वरदूत है। जिनका प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा सम्मान कर उनका हौसला बढ़ाना चाहिए। सच्ची सेवा व देशभक्ति की इससे अच्छी मिसाल कोई हो ही नहीं सकती। सफाई कर्मियों पर फूल बरसाने के दौरान संजय अग्रवाल, बंधू बारंगे, निर्मल मिश्रा, विजय बारंगे, गोलू ठाकुर, गज्जू खैरवाल, अभय भार्गव, प्रशांत भार्गव, अमित भार्गव, मोनू खंडेलवाल, चंद्रकांत शर्मा, कान्हा अग्रवाल, बबलू अग्रवाल, प्रवीण शिवहरे, मुरारी खंडेलवाल एवं कई गांधी चौक एवं नगर के गणमान्य नागरिकों ने जोरदार हर्षोल्लास के साथ पुष्प गुच्छ भारत माता की जय कारे के नारे लगाकर स्वागत किया।