पूर्व विधायक के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन व नगर पालिका को दिया धन्यवाद प्रस्ताव


मुलताई। वर्तमान समय में कोरोना वायरस की महामारी के बीच मुस्तैदी से सेवाएं दे रहे पुलिसकर्मियों, अधिकारियों, नगर पालिका कर्मचारियों, स्वास्थ्य कर्मचारियों सहित अन्य विभागों द्वारा निरंतर रूप से अपनी सेवाएं दी जा रही है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा उन सभी विभागों को जो जान जोखिम में डालकर देश सेवा में जुटे है, उनको धन्यवाद प्रस्ताव पूर्व विधायक चन्द्रशेखर देशमुख, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत शर्मा, मनीष माथनकर व वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश पाठक द्वारा एसडीओपी नम्रता सौंधिया को धन्यवाद प्रस्ताव दिया। साथ ही नगर पालिका सीएमओं को भी धन्यवाद प्रस्ताव दिया। धन्यवाद प्रस्ताव में बताया कि कोरोना वायरस की महामारी से वर्तमान समय में देश जूझ रहा है। दुनिया के विकसित देशों में कोरोना वायरस भयावाह रूप ले चुकी है। लेकिन इसके बावजूद भारत में इसका प्रभाव अन्य विकसित देशों के मुकाबले कम है। निश्चित ही इसका श्रेय प्रेरणा पुरूष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जाता है, जिन्होने देश के 130 करोड़ जनता से कोरोना के प्रति सावधानियां रखने का आव्हान किया। देशवासियों ने इसका पालन किया, किंतु इससे अधिक श्रेय पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों को जाता है जो अपने परिवार और अपने जीवन की चिंता छोड़कर समाज को कोरोना से बचाने के लिए योद्धा की तरह मैदान में डटे रहे। भारत के नागरिक होने के नाते हम पुलिस विभाग सहित अन्य विभाग के समर्पण और सामाजिक सरोकार को नमन करते हुए धन्यवाद ज्ञापित करते है।


Popular posts from this blog

हम पेड़ लगाने के महत्व को पहचाने : कलेक्टर श्री अमन बीरसिंह बैस

लोगों के खातों में आए पैसे तो भूले सोशल डिस्टेंसिंग, बैंकों में उमड़ी भीड़

क्षेत्र के जलाशयों, कुओं व तालाबों में गम्बुसिया मछली का किया जा रहा संचयन