पीएम केयर फंड में 51 हजार रूपए की दी राशि
मुलताई। रेल्वे कल्याण समिति वरिष्ठ पेंशनर संघ मुलताई द्वारा कोरोना वायरस के चलते पीएम केयर फंड में 51 हजार रूपए की राशि का चेक अनुविभागीय अधिकारी सीएल चनाप को सौंपा गया। इस अवसर पर पेंशनर संघ के अध्यक्ष बीई ठाकरे, उपाध्यक्ष एसबी धोटे, सचिव एसएस हसन, कोषाध्यक्ष बीपी उबनारे, सहसचिव पीआर बारस्कर मौजूद थे।