निर्माणाधीन कुंए में जिंदा दफन हुए दो मजदूर युद्ध स्तर पर राहत व बचाव कार्य में जुटा रहा प्रशासनिक अमला


मुलताई,ताप्ती समन्वय, 21 अपै्रल 2020 (नि.प्र.)। प्रभात पट्टन विकासखंड अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सोमगढ़ के सम्मिलित ग्राम अम्भोरी में निर्माणाधीन कुंए में दो मजदूरों के जिंदा दफन होने का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। भारी मशक्कत के बावजूद अमले द्वारा शाम 7 बजे लगभग एक मजदूर मलबे से निकाला गया, जिसे डॉक्टरों की टीम ने मृत घोषित कर दिया। पहले मिले मजदूर का नाम सुरेश पिता गोमा के रूप में शिनाख्त हो पाई, वहीं दूसरे मजदूर संदीप की तलाश समाचार लिखे जाने रात 8:45 तक जारी रही।
 सुबह मामले की जानकारी लगते ही प्रशासनिक अमले द्वारा युद्ध स्तर पर राहत व बचाव कार्य जारी कर दिया। पहले जेसीबी के माध्यम से धंसे कुंए का मलबा निकालने का काम किया गया। जिसके बाद पोकलेन मशीन की मदद से कुंए में धसके मलबे को निकालने का काम सावधानी पूर्वक किया गया। शाम 5 बजे तक 28 फिट गहराई तक मलबा निकाला गया। बताया जा रहा है कि लच्छू उर्फ लक्ष्मण पटेल (साहू) के खेत में लगभग 65 से 70 फिट गहरा कुंआ मौजूद था, जो समय के साथ धसकते हुए लगभग 40 फिट गहरा रह गया था। जिसे मरम्मत कर लगभग 28 फिट गहराई तक सीमेंट कांक्रिट व लोहे की सरिया से मुंडेर बंधान किया गया था। बीते 10-12 दिनों से मुंडेर बंधान का कार्य होने के बाद मजदूर सुबह 10 बजे काम पर पहुंचे थे। कुंए में दबे मजदूर ग्राम घाट अमरावती निवासी है जो चाचा, भतीजा है। कुंए के मलबे में दबे संदीप पिता कचरू मनोटे व सुरेश पिता गोमा शामिल है। जबकि उपर एक मजदूर राजेश दामले मौजूद था, वह मोबाईल पर बात करते-करते खेत में कुछ दूरी पर पहुंच गया था। अचानक धड़ाम से आवाज आने के साथ ही बचाव-बचाव की आवाजे कुंए से आने लगी तो उसने परिचितों को घटना से अवगत कराया। जिसके बाद मौके पर जेसीबी मशीन व पट्टन चौकी प्रभारी एसआई रावत पहुंचे। वहीं देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण व प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य में जुटा रहा।  
हर कोई करते रहा सलामती की कामना
ग्राम अम्भोरी में कुंए पर काम करने गए मजदूर मलबा धसकने से मलबे के निचे दब गए। राहत व बचाव का कार्य तेजी से प्रशासनिक अमले द्वारा जेसीबी व पोकलेन मशीन से किया गया। इस दौरान कुंए के आसपास स्थित हर शख्स दोनों मजदूरों के सलामती की कामना करते नजर आए। 
दो एम्बूलेंस मौके पर डॉक्टरों की टीम के साथ रही मौजूद
कुंए में गिरे मजदूरों को रेस्क्यू कर बचाने की हर संभव कोशिश प्रशासनिक अमले द्वारा की जा रही है। वहीं मौके पर एक एम्बूलेंस व 108 वाहन ऑक्सीजन सिलेंडर सहित डॉक्टरों की टीम के साथ मौजूद रहे। ताकि मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकालने पर उन्हे समय पर उपचार मिल सके।
एसडीएम-एसडीओपी ने संभाला मोर्चा
प्रभात पट्टन विकासखंड की सोमगढ़ पंचायत के सम्मिलित ग्राम अम्भोरी में सुबह 10 बजे लगभग कुंए में उतरे दो मजदूरों के उपर से मलबा गिरने के कारण मलबे में दब जाने की घटना घटित हुई। मौके पर चौकी प्रभारी के बाद मुलताई थाना प्रभारी मनोज सिंह व नायब तहसीलदार याचिका परतेती, श्रृष्टि शाह राजस्व अमले के साथ पहुंची। जिसके बाद एसडीओपी नम्रता सौंधिया मौके पर पहुंची। वहीं कुछ समय पश्चात एसडीएम सीएल चनाप भी मौके पर पहुंचे और पल-पल की जानकारी से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने के लिए मोर्चा संभाला। 
लॉकडाउन में चल रहा था कुंए का निर्माण
अम्भोरी में धंसे का निर्माण कार्य लॉकडाउन के समय चल रहा था जो एक प्रशासनिक चूक है। क्योंकि मार्ग से आसानी से कुंए निर्माण का कार्य दिखता है लेकिन यहां कम मजदूर काम कर रहे थे जो अपने आप सामाजिक दूरी बनाकर काम कर रहे थे और लॉकडाउन में कई स्थानों पर खेतों में काम चल रहा था। जिसे प्रशासन मजदूरों की रोजी-रोटी का साधन मान अघोषित छूट दे रहा था। जिसके चलते लॉकडाउन में भी अम्भोरी में यह कुंए निर्माण का कार्य चल रहा था। जिसमें यह दुर्घटना हो गई। 
तेज धूप में दिन भर खड़े रहे अधिकारी
अम्भोरी में कुंए धसने एवं दो मजदूरों के दबने की खबर जैसे ही प्रशासन को लगी मुलताई के संवेदनशील एसडीएम सीएल चनाप एवं एसडीओपी नम्रता सौंधिया अपने अमले के साथ घटना स्थल पहुंची और युद्ध स्तर पर पॉकलेन मशीन एवं जेसीबी मशीन की मदद से कुंए में फंसे मजदूरों को निकालने प्रयास करने लगे।      इस दौरान नायब तहसीलदार याचिका परतेती एवं श्रृष्टि शाह, थाना प्रभारी मनोज सिंह, डॉक्टर पल्लव, बीआरसी माकोड़े सहित बड़ी संख्या में राजस्व एवं पुलिस घटना स्थल पर मौजूद थे। और तेज धूप के बावजूद भी दिन भर खड़े रहे। घटना स्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी जमा हो गए। 
माय मुलताई ने दिखाया लाईव कवरेज
मुलताई के सक्रिय पत्रकार पाशा खान, कुलदीप पहाड़, अल्ताफ खान ने अम्भोरी में चल रहे बचाव कार्य को फेसबुक पेज के माध्यम से लाईव दिखाया। जिसकी नगर में भुरी-भुरी प्रशंसा हो रही है।


Popular posts from this blog

हम पेड़ लगाने के महत्व को पहचाने : कलेक्टर श्री अमन बीरसिंह बैस

लोगों के खातों में आए पैसे तो भूले सोशल डिस्टेंसिंग, बैंकों में उमड़ी भीड़

क्षेत्र के जलाशयों, कुओं व तालाबों में गम्बुसिया मछली का किया जा रहा संचयन