मेडिकल टीम की मौजूदगी में ढ़ाई वर्षीय बालक के शव को दफनाया


मुलताई। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में गुरूवार को ग्राम बांडियाखापा निवासी भगवान कवड़कर ने अपने ढ़ाई वर्षीय बालक को जो की बुखार से ग्रसित था को अस्पताल लाया। जिसका चेकअप करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त बालक को परिजनों द्वारा मृत अवस्था में लाया। वेद पिता भगवान गलफट उम्र ढ़ाई वर्ष को परिजनों द्वारा पहले निजी अस्पताल में उपचार हेतु ले जाया गया था। बताया गया कि बच्चे का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था व वह कमजोर भी था,उसे तेज बुखार आया था। ब्लाक मेडिकल ऑफिसर उदय प्रताप तोमर के अनुसार मृत बच्चे को सुरक्षा की दृष्टिगत पॉलीथीन से व्यवस्थित सुरक्षित पैक कर मेडिकल टीम के सामने ग्राम बांडियाखापा ले जाकर दफनाया गया। वहीं भगवान गलफट को खांसी के लक्षण होने पर उसका सेम्पल लेकर जांच हेतु भेजा। अस्पताल में बच्चे को मृत अवस्था में लाने पर तत्काल अस्पताल परिसर व बच्चे के शव को सेनिटाईज किया तथा कोरोना जांच के सेम्पल लिये। बीएमओं तोमर के अनुसार सतर्कता के चलते जांच एवं सेम्पल लिये गये है। मामले के संबंध में स्वास्थ्य अमले द्वारा एसडीएम तथा नगर पालिका को सूचित किया गया है व अस्पताल में लगातार सेनिटाईज व अहतियात बरती जा रही है।


Popular posts from this blog

हम पेड़ लगाने के महत्व को पहचाने : कलेक्टर श्री अमन बीरसिंह बैस

लोगों के खातों में आए पैसे तो भूले सोशल डिस्टेंसिंग, बैंकों में उमड़ी भीड़

क्षेत्र के जलाशयों, कुओं व तालाबों में गम्बुसिया मछली का किया जा रहा संचयन