लॉकडाउन के दौरान नागरिकों को हो रही परेशानियों को लेकर बैठक आयोजित

आम जनता को जरूरत के सामान के लिए परेशान ना होना पड़े:पांसे


मुलताई। कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन व धारा 144 लागु होने से फल, सब्जी, किराणा, दूध सहित अन्य खाने पीने की रोजमर्रा की जरूरतों की सामग्री के लिए लम्बे समय से जारी लॉकडाउन में आम जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर क्षेत्रीय विधायक व पूर्व पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे की उपस्थिति में किराणा, फल, सब्जी, दूध व छोटे किराणा दुकानदारों, सब्जी विक्रेताओं की बैठक नगर पालिका प्रांगण में ली गई। बैठक में विधायक श्री पांसे, पूर्व नपाध्यक्ष हेमंत शर्मा, एसडीएम सीएल चनाप, एसडीओपी नम्रता सौंधिया, तहसीलदार सुधीर जैन, किराणा व्यापारी, सब्जी व्यापारी प्रमुख रूप से मौजूद थे। विधायक श्री पांसे ने कहा कि लम्बे समय से लॉकडाउन व किराणा फल सब्जी की दुकानों को खोलने हेतु पर्याप्त समय नहीं मिल पाने से आम जनता सामान के लिए परेशान हो रही है। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आम जनता को हो रही परेशानियों को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग व धारा 144 का पालन करते हुए जरूरी सामान खरीदी हेतु समय सुबह 7 से 10 बजे तक दिया, जिससे की नागरिक व ग्रामीण जरूरत की सामग्री को खरीद सके। बैठक में सभी दुकानदारों को फल विक्रेताओं व अन्य को लॉकडाउन के दौरान नियमों का पालन कर सामग्री आमजन को दिये जाने सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।


Popular posts from this blog

हम पेड़ लगाने के महत्व को पहचाने : कलेक्टर श्री अमन बीरसिंह बैस

लोगों के खातों में आए पैसे तो भूले सोशल डिस्टेंसिंग, बैंकों में उमड़ी भीड़

क्षेत्र के जलाशयों, कुओं व तालाबों में गम्बुसिया मछली का किया जा रहा संचयन