एक सप्ताह बाद भी नहीं सुधरी फायर ब्रिगेड


मुलताई। गर्मी शुरू होते हुए नगर सहित आंचलिक क्षेत्र में आगजनी की घटनाएं घटित होने लगी है। ऐसी स्थिति में नगर पालिका की फायर ब्रिगेड एक सप्ताह बाद भी नहीं सुधर पाई है। नगर पालिका आगजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अपनी फायर ब्रिगेड को आगजनी स्थल पर भेजकर आग को काबू में करते थे, लेकिन बीते एक सप्ताह से फायर ब्रिगेड खराब पड़ी है। जबकि पुरानी छोटी फायर ब्रिगेड 4 माह से खराब पड़ी है। आगजनी की घटनाएं होने पर फायर ब्रिगेड नहीं होने से ग्रामीणों को अपने स्तर पर ही आग बुझाने के प्रयास कर आग पर काबू पा रहे है।


Popular posts from this blog

हम पेड़ लगाने के महत्व को पहचाने : कलेक्टर श्री अमन बीरसिंह बैस

लोगों के खातों में आए पैसे तो भूले सोशल डिस्टेंसिंग, बैंकों में उमड़ी भीड़

क्षेत्र के जलाशयों, कुओं व तालाबों में गम्बुसिया मछली का किया जा रहा संचयन