दिवंगत थाना प्रभारी को दी श्रद्धांजलि
सारनी। इंदौर की जूनी थाना में पदस्थ थाना प्रभारी देवेंद्र चंद्रवंशी का शनिवार की रात 2 बजे निधन हो गया। थाना प्रभारी के निधन के पश्चात पूर्व प्रदेश के पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। रविवार की शाम को दिवंगत थाना प्रभारी को गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम संस्कार किया गया। थाना प्रभारी देवेंद्र चंद्रवंशी को रविवार की शाम सारनी अनुविभाग पुलिस के माध्यम से श्रद्धांजलि दी गई। थाना सारनी में दिवंगत थाना प्रभारी को श्रद्धांजलि देते वक्त सारनी अनुविभागीय पुलिस अधिकारी अभयराम चौधरी, सारनी थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान सहित पूरा पुलिस स्टॉप मौजूद रहा। सारनी अनुविभाग स्टाफ के माध्यम से दिवंगत थाना प्रभारी के छायाचित्र अर्पण करके 2 मिनट का मौन धारण किया गया और उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई। साथ ही इस घड़ी के दौरान उनके परिवार को संवेदना भी पुलिस स्टाफ ने जताई। अनुविभागीय पुलिस अधिकारी अभयराम चौधरी एवं थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान कोरोना के खिलाफ हो रही जंग में लड़ाई के दौरान शहीद हुए हैं जिन्हें हम पूरे मन से श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनके परिवार के साथ पूरे प्रदेश का पुलिस प्रशासन खड़ा है।