देश में कोरोना वायरस के 17,265 पॉजिटिव केस, अब तक 543 की मौत

चीन के वुहान शहर से दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस ने तबाही मचा रखी है। अमेरिका, इटली समेत कई देश कोरोना से बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। वहीं, भारत में भी कोरोना वायरस के रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की तादाद 17 हजार के पार कर गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि इनमें 2302 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। इसके साथ ही देश में महामारी से संक्रमित कुल रोगियों की संख्या 17265 हो गई है। देश में कुल मौतों का आंकड़ा 543 हो गया है।


Popular posts from this blog

हम पेड़ लगाने के महत्व को पहचाने : कलेक्टर श्री अमन बीरसिंह बैस

लोगों के खातों में आए पैसे तो भूले सोशल डिस्टेंसिंग, बैंकों में उमड़ी भीड़

क्षेत्र के जलाशयों, कुओं व तालाबों में गम्बुसिया मछली का किया जा रहा संचयन