बकायदारों के विद्युत कनेक्शन काट रहा विद्युत विभाग
मुलताई। प्रभात पट्टन विकासखंड के ग्राम मासोद में विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा बकाया बिजली बिल वसूली अभियान चलाया जा रहा है। बिजली बिल नहीं भरने वालों को मार्च एंडिंग के नाम पर बिल न भरने के एवज में बकायदारों के विद्युत कनेक्शन काटे जा रहे है। विद्युत वितरण कम्पनी के जेई हर्ष चौरे ने बताया कि कृषि पंप सहित घरेलू उपभोक्ताओं पर 1 करोड़ 22 लाख रूपए बकाया है। जिसके चलते बिल नहीं भरने वालों के विद्युत कनेक्शन विच्छेद किये जा रहे है।